Mahakumbh 2025 :: प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़(Mahakumbh Stampede Updates) में 30 लोग मारे गए. सोशल मीडिया पर ये भी दावा किया जा रहा है कि इस भगदड़ में महाकुंभ में तैनात उप निरीक्षक (दारोगा) अंजनी कुमार राय (Anjani Kumar Rai)की भी मौत हुई है. दावा किया जा रहा है कि जिन 30 लोगों की मौत हुई है, उसमें अंजनी कुमार राय भी शामिल थे..लेकिन अब अंजनी कुमार राय के मरने की जो वजह सामने आई है...उससे हर कोई हैरान है...
#mahakumbh2025 #mahakumbhstampede #MahakumbhmeBagdad #AnjaniKumarRai